ट्रक व बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत


खतौली। देर शाम को कस्बे के जानसठ रोड ओवरब्रिज के ऊपर ट्रक व बाइक के बीच हुई भिड़न्त में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत होने के अलावा दो युवक घायल हो गये। हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से होना बताया गया। फलावदा थाना क्षेत्र के गाँव बातनोर का रहने वाला युवक अंकुर पुत्र बिजेन्द्र अपने बहनोइयों योगेश कुमार निवासी रुड़कली व राजेन्द्र कुमार निवासी समसपुर के साथ सोमवार शाम को बाइक द्वारा मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला रिश्तेदारी में आ रहा था। जानसठ रोड ओवरब्रिज के ऊपर विपरीत दिशा से तेज गति से आये ट्रक चालक ने अंकुर की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में अंकुर, योगेश कुमार व राजेन्द्र तीनो घायल हो गये।


पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने अंकुर 20 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों योगेश और राजेंद्र को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया