अहमदाबाद. कांग्रेस के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल के ड्राइवर भरत देसाई की एक युवक ने डंडे से पिटाई कर दी। घटना बोड़कदेव के पेट्रोेल पंप की है। जहां कार बीच में घुसा देने पर ड्राइवर द्वारा विरोध किए जाने पर युवक ने उसकी पिटाई कर दी। ड्राइवर ने वस्त्रापुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।
कांग्रेस नेता शक्तिसिंह के ड्राइवर को युवक ने डंडे से मारा