एड्स पीड़ित व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान

सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के हाई स्कूल के पास मंगलवार सुबह एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। परिजनों के अनुसार युवक एड्स का मरीज था। उसके इलाज में पिता ने अपनी पूरी जमा-पूंजी खर्च कर दी। पैसे खत्म हुए तो जमीन बेचकर इलाज कराया, लेकिन स्थित में सुधार न हुआ। हालात ऐसे हो गए कि खाना जुटाने को भी पैस न बचे। अपने चलते पत्नी, पिता और परिवार के अन्य सदस्यों पर पड़ रही विपत्ति से परेशान युवक ने मंगलवार सुबह खुदकुशी कर ली।